• Thu. Sep 12th, 2024

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को मिली 3 वर्ष बाद जमानत

Apr 17, 2021 Reporters24x7 , ,

पूर्व रेलमंत्री, आरजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बिहार लालू प्रसाद यादव को करीब तीन वर्ष बाद झारखण्ड हाइकोर्ट से चारा घोटाला केस में सशर्त जमानत मिल गयी है। फिलहाल लालू प्रसाद यादव एम्स में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। लालू प्रसाद यादव पर चार मामलों में सजा काट रहे थे। जमानत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने अपनी खुशी जाहिर की है। तेजस्वी यादव ने लिखा है laluisback और काफी समर्थको ने लालू शेर आया जैसे सम्बोधनों से सोशल मीडिया में अपनी खुशी जाहिर की है। CRPC 427 के आधार पर जमानत के विरोध में CBI पुनः कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। CBI के अनुसार एक से अधिक मामलों में एक साथ सजा नही चल सकती और इसे लेकर वह कोर्ट जा सकते है। लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाइकोर्ट से सशर्त जमानत मिली है और वह बिना सूचना के देश के बाहर नही जा सकते साथ ही अपना निवास नही बदल सकते। कोर्ट द्वारा जमानत के तौर पर एक लाख रुपये और जुर्माना 10 लाख रुपये तय किया गया है।