मेरठ। एक ओर पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। हर कोई इस बीमारी से दूर रहना चाहता है। ऐसे में अगर स्वास्थ्य विभाग ही इस जानलेवा बीमारी से खेल करे तो स्थिति औऱ भी खराब हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग की एक गलती सैकड़ो हजारों की जान जोखिम में डाल सकती है। कुछ ऐसा ही मामला निकलकर सामने आया। दरअसल मेरठ में मेडिकल कॉरपोरेशन से मिले एंटीजन किट खराब होन के बावजूद उससे दस हजार लोगों की कोरोना जांच कर दी गई। किट के खराब होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि वह कोरोना एंटीजन किट कोई भी परिणाम नही बता पाई फिर भी हंगामें के डर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ज्यादातर की रिपोर्ट निगेटिव बता दी।
सौरव कुमार