• Sat. Sep 14th, 2024

ईद आज, मुस्लिम कमेटियों ने दी लॉकडाउन की वजह से घरों में ही नमाज पढ़ने की सलाह

देशभर में ईद मनाई जा रही है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने और कुछ मुस्लिम कमेटियों ने इस ईद पर कोरोना की गाइड लाइन्स को पालन करने की सलाह दी है मस्जिद में नमाज़ पढ़ने से बेहतर है कि घर में ही नमाज़ अदा करें। इस पर पुलिस प्रशासन भी काफी सख़्ती बरत रही है. साथ ही जामा मस्जिद के पूरे इलाके पर कर्फ़यूं लगा दिया हालांकी मस्जिद में कुछ ही लोग ने नमा़ज़ की है.

सार्थक अरोड़ा दिल्ली।