• Sat. May 4th, 2024

सिर्फ दिखावा नहीं, आपकी जान बचाने का साधन है कार का बंपर

आजकल कार के बंपर को एक फैंसी वस्तु के तौर पर देखा जाता है। बंपर को इन दिनों कंपनियां लोगों की आंखों के आकर्षण के लिए इसको विशेष गैजेट्स से भी लैस कर रही हैं, साथ ही कारों के बंपर के डिज़ाइन पर भी काफ़ी काम किया जा रहा है। बंपर का कार में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है, यह सिर्फ एक दिखावे की चीज़ नहीं है।

यह बंपर आपके साथ-साथ सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं। साथ ही बंपर आपकी कार के ग्रिल, लाइट्स और रेडिएटर को भी सुरक्षित रखता है। तो आइए जानते हैं कि ये हल्का सा प्लास्टिक का दिखने वाला बंपर आखिर कैसे किसी को भी सुरक्षा प्रदान करता है।

बंपर के अंदर ठोस घनत्व के फोम की पैकिंग होती है, जिसके कारण किसी भी टकराव की स्थिति में बंपर एक आघात अवशोषक (शॉक एब्जॉर्बर की तरह काम करता है। दरअसल यह किसी भी हादसे की स्थिति में 40 प्रतिशत तक कंपन को कम कर देता है, जिसके कारण आपको भी कम झटका लगता है और आपकी कार का इंजन, रेडिएटर और बाकी हिस्से सुरक्षित रहते हैं।

गौरतलब है कि बंपर को गोल आकार दिया जाता है और इसमें कभी भी कोई कोना नहीं होता। इसे ऐसा इसलिए बनाया जाता है ताकि किसी भी घटना की स्थिति में कार फिसल जाए और सीधा टकराव ना हो, जिससे टक्कर से होने वाला नुकसान ना हो।

बंपर के आकार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है, कि इससे टकराने वाली हवा या तो ऊपर से निकल जाती है या फिर इसके अंदर से गुज़र जाती है। जिसके चलते कार का माइलेज बढ़ता है और हवा का दबाव कार पर कम बनता है। इसका वायुगतिकीय आकार यानि एयरोडायनेमिक शेप का होना ही इसकी एक बड़ी खूबी है।

दरअसल बंपर अपने लचीले स्वभाव के कारण एक गद्दे या स्प्रिंग की तरह काम करता है और दूसरे वाहन को हमारी कार से दूर कर देता है। यदि कार किसी पैदल चलते हुए व्यक्ति या किसी वाहन से टकरा जाती है तो बंपर उसको भी बचाने का काम करता है। वहीं बंपर के नरम शरीर होने के चलते अगर किसी व्यक्ति का हलके से टकराव हो जाता है तो उसे कम चोट आती है।

आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश