वाराणसी: कोरोना महामारी के दौर में मुनाफाखोरी लोगों की जान पर आफत बन चुकी है। क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस ने सोनिया में तीन जगह छापेमारी कर करीब दो हजार लीटर नकली सेनेटाइजर बरामद हुआ है। पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपित गाजीपुर के बिरनो का बताया जा रहा है। वह बाहर से सेनेटाइजर मंगाकर यहां मिलावट करते थे। मौके पर ड्रग विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। बाजार में नकली सेनेटाइजर बिकने की सूचना पर पुलिस की टीमें छानबीन कर रही थी। शनिवार अपराह्न करीब चार बजे टीम सिगरा पहुंची और पोखरे के पासदो जगह पर गोदाम में छापेमारी हुई थी। इसके बाद एक अन्य जगह पर भी पुलिस पहुंची तो वहां गोदाम में सैकड़ों लीटर सेनेटाइजर रखा था। पुलिस की पूछताछ में मालूम हुआकि गाजीपुर निवासी मुख्य आरोपित दूसरे शहर से छोटे ड्रम में सेनेटाइजर मंगाता था। पानी मिलाकर छोटे-छोटे बॉटल में रीफीलिंग किया था। चेतगंज एसीपी नीतेश प्रताप सिंह ने बताया कि अभी पूछताछ जारी है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।
अंजर हाशमी