• Sat. Oct 12th, 2024

उत्तरप्रदेश: मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुँचे निरीक्षण करने

उत्तरप्रदेश मे कोरोना के मामले उपर नीचे होते जा रहें हैं। आज यूपी मे 26 हज़ार नए कोरोना मामले पाए गए। इसी बीच योगी आदित्यनाथ ने मास्टर स्ट्रोक खेला और हालात का जायेजा लेने खुद ग्राउंड पर उतर गए। प्रभावित मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्था को परखने के लिए शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे। पहले उन्होंने कोविड कमांड का जाएजा लिया फिर उन्होंने अचानक मुरादाबाद जिले के मनोहरपुर गांव का निरिक्षण करने का कार्यक्रम तय कर दिया। इसका अंदाजा आधिकारियों को भी नही था। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला मनोहरपुर गांव पहुंचा। सीएम योगी के मनोहरपुर गांव में अचानक पहुंचने से लोगों में सीएम को देखने का कुतूहल जाग गया। योगी ने लोगों को देखकर खुद गाड़ी से उतर कर गांव के गलियों की राह पकड़ ली। गलियों मे चलते चलते गांव का काफिला उनके पीछे पीछे चल दिए। फिर उन्होंने लोगो से आधिकारियों द्वारा दिए गए मदद मिलने का जिक्र किया। उनके कष्ट को बताने को कहा।इसके साथ मुरादाबाद मंडल के अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक भी की। ये सारे कार्यक्रम सीएम प्रोटोकॉल के अनुरूप तय किए गए थे।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)