जयपुर। आज खोले के हनुमान जी मंदिर के सामने शराब की दुकान खुलने पर मोहल्ले वालों ने व धार्मिक आस्था रखने वालों ने सैंकड़ों की तादाद में महिलाओं व पुरुषों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया।
इस मौके पर अनिता जैन पार्षद- वार्ड 21, सुनील दत्त पार्षद-वार्ड 90, राजेश गुप्ता पूर्व पार्षद, श्रवण मीणा, हिमांशु जशोरीया, कमल गट्टा, विजय चौधरी, राजेन्द्र डागरवाड़ा, श्याम शर्मा, नरेन्द्र स्वामी, निखिल गुप्ता, किशोरी शर्मा, अभिषेक शर्मा, ओमप्रकाश व अन्य मजबूत समाजसेवियों ने इस मुहिम में अपना पूर्ण सहयोग किया व ए.सी.पी. सुनील जी व सी.आई. सतीश जी व आबकारी अधिकारियों को मौके पर बुलाकर शराब की दुकान को बंद करने का ज्ञापन दिया गया व अधिकारियों ने जनता को आश्वस्त किया कि दो दिन में उक्त दुकान को हस्तांतरित कर दी जावेगी। इस आश्वासन पर जनता ने अपना विरोध प्रदर्शन दो दिन के लिये रोका व दो दिन में कार्यवाही नहीं होने पर इससे भी विशाल धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। फिलहाल अधिकारियों के कहने पर जनता ने दो दिन के लिये शांति रखने का आह्वान किया।
-संजय सोनी, राजस्थान हेड-न्यूज़, Reporters 24×7