• Wed. Apr 24th, 2024

पाकिस्तानी एजेंट ने की भारत के बॉर्डर मे घुसने की हिम्मत, बीएसएफ जवान ने किया ढेर

सांबा सैक्टर से 200 km दुर अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ जवान को कुछ हलचल महसूस हुई। दूर बॉर्डर से कोई अपने सीमा मे आते देख बीएसएफ जवान अलर्ट हो गए। उन्होंने उसे ना आने की वार्निंग भी दी। बावजूद वो उनकी वार्निंग को दरकिनार करता रहा और बॉर्डर पार करने की हिम्मत की और 100 मीटर प्रवेश कर गाया। कोई और रास्ता ना पाते हुए बीएसएफ रेंजर्स ने उस मार दिया। उस इन्सान की पुष्टि की जा रही हैं। बता दे पंजाब बॉर्डर मे भू 3 और 4 मई को ऐसी घटना हुई। और बीएसएफ ने वहा भी मुस्तेदी से घुसपैठियों को मार गिराया हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 से 25 फरवरी की मध्य रात्रि को युद्ध विराम की घोषणा की गई थी। भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के निदेशक जनरलों के बीच चर्चा के बाद दोनों पक्ष नियंत्रण रेखा एलओसी और अन्य सभी क्षेत्रों में गोलीबारी रोकने पर सहमत हुए थे। इन घटनाओं ने दोनो देशों के बीच की टेंशन को और बढ़ा दिया हैं।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)