जयपुर में सोमवार रात डॉक्टर दम्पत्ति के साथ प्रताप नगर में असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड और मारपीट का मामला सामने आया है । इस मामले में प्रताप नगर पुलिस थाने का अमानवीय चेहरा देखने को मिला जिसके चलते परिवादी डॉक्टर को ही पुलिस ने डरा धमकाकर 151 की धारा में रात भर थाने में बंद कर दिया।इस पूरी घटना को डॉक्टर पत्नी ने एक वीडियो के माध्यम से बताया है जिसमें उन्होंने थाने में पुलिस स्टाफ द्वारा अभद्र व्यवहार और आरोपियों को बंद करने की बजाय उनके पति को वेवजह थाने में बंद करने का आरोप लगाया है। वीडियो में डॉक्टर पत्नी बता रही हैं कि उन्होंने ही पुलिस को मदद के लिए बुलाया था और पुलिस उल्टा उनको ही जेल में डाल दी इस पूरे मामले में विप्र महासभा के सुनील उदेईया ने DCP ईस्ट अभिजीत से कार्यवाही की माँग की।
शिकायत के बाद DCP ने तुरंत FIR कर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। और साथ ही थाने पर मौजूद दोषी स्टाफ़ के ख़िलाफ़ जाँच और FIR में इन्वेस्टिगेशन प्रतापनगर से हटा कर सांगानेर SHO से करवाने के आदेश जारी किये हैं।
-निरंजन चौधरी, जयपुर।