• Sat. Sep 14th, 2024

अनोखा फरमान: अगर वैक्सीन नहीं लगवाई तो सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं

जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर के चलते राजस्थान में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। सरकार ने अब कोरोना पर काबू पाने के लिए जिला कलेक्टर्स को सम्बंधित जिले में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अधिकार सौंप दिए हैं जिसके तहत प्रत्येक कलेक्टर अपने जिले में अपनी इच्छा अनुसार नियम निकालकर बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोक सकता है। इसी के चलते प्रदेश के धौलपुर जिले के कलेक्टर राकेश जायसवाल ने नया आदेश जारी किया है जिसमें लिखा है कि जो पात्र लोग कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे उन्हें सरकारी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। धौलपुर के कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं उन्‍हें अगले महीने से वैक्सीन लगवाने तक राशन, मनरेगा और पीएम आवास योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा।

photo caption-धौलपुर जिले के कलेक्टर राकेश जायसवाल

-निरंजन चौधरी, जयपुर।