• Fri. Apr 26th, 2024

इंडियन रेलवे: बढ़ते संक्रमण की वजह से ईस्टर्न रेलवे ने रद्द की 8 जोड़ी ट्रेन

नई दिल्ली:बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, कोवीड-19 के बढ़ते हुए दूसरी लहर को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने यह फैसला लिया है, 8 जोड़ी यनि की टोटल 16 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है, जिनमे से पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्री प्रभावित होंगे, पूर्वी रेलवे ने एक ट्वीट जारी कर कहा 7 मई से पूर्व से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेन 4 मई से 9 मई तक रद्द रहेंगी, और वहीं कुछ ट्रेनों को अगले आदेश आने तक का इंतजार करना परेगा !

रद्द किया गया ट्रेनों की सूची:-
1.गाड़ी नंबर -02019 हावड़ा-रांची
2.गाड़ी नंबर -02020 रांची-हावड़ा
3.गाड़ी नंबर -02339 हावड़ा-धनबाद
4.गाड़ी नंबर -02340 धनबाद हावड़ा

  1. गाड़ी नंबर -03027 हावड़ा-अजीमगंज
  2. गाड़ी नंबर -03028 अजीमगंज-हावड़ा
  3. गाड़ी नंबर -03047 हावड़ा-रामपुरहाट
  4. गाड़ी नंबर -03048 रामपुरहाट-हावड़ा
  5. गाड़ी नंबर -03117 कोलकाता-लालगोला
  6. गाड़ी नंबर -03118 लालगोला-कोलकाता
  7. गाड़ी नंबर -03187 सियालदह रामपुरहाट
  8. गाड़ी नंबर -03188 रामपुरहाट-सियालदह
  9. गाड़ी नंबर -03401 भागलपुरदानपुर
  10. गाड़ी नंबर – 03402 दानापुर-भागलपुर
  11. गाड़ी नंबर -03502 आसनसोल-हल्दिया
  12. गाड़ी नंबर -03501 हल्दिया-आसनसोल

एफ.वजीर आलम