• Sun. Sep 15th, 2024

बिना तैयारी के आए बोर्ड अधिकारी, मंत्री ने लगाई फटकार

Apr 5, 2021 Reporters24x7

बोर्ड परीक्षाओं की समीक्षा बैठक अब दुबारा लेंगे शिक्षा मंत्री


जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी बिना तैयारी के सोमवार को शिक्षा मंत्री की बैठक में पहुंच गए। इससे नाराज शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बोर्ड अधिकारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने भविष्य में बिना तैयारी के लिए बैठक में नहीं आने के निर्देश दिए। दरअसल, बैठक शुरू होते ही मंत्री डोटासरा ने अधिकारियों से पिछली बैठक की पालना रिपोर्ट मांग ली। इस पर अधिकारी बंगले झांकने लगे। वहीं आगामी परीक्षाओं को लेकर पूछे सवालों के भी सही जवाब नहीं दे सके। इस पर मंत्री ने पूरी तैयारी के साथ नए सिरे से बैठक बुलाने के आदेश दिए है।

-निरंजन चौधरी, जयपुर।