• Sun. Sep 15th, 2024

कैलादवी मेला निरस्त के बाद अब कभी भी हो सकते हैं दर्शन लॉक

उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार करौली जिले के आस्थाधाम कैलादेवी मां के दर्शनों पर कभी भी कोरोना का ग्रहण लग सकता है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कैला देवी मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक महेश शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अगर आप घर पर हैं तो वहीँ रहें क्यूंकि दर्शन कभी भी बंद हो सकते हैं। बता दें कि यहाँ दर्शन करते हुए लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे थे इस तरीके की शिकायतों के बाद ट्रस्ट प्रबंधक ने लोगों से माता रानी के दर्शन करने के लिए नहीं आने की अपील की है।

श्री कैलादेवी मन्दिर, करोली (राजस्थान)

चैत्र नवरात्रा मेला पहले ही हो चुका है स्थगित-

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि आस्था धाम कैलादेवीजी का प्रसिद्ध सत्रह दिवसीय चैत्र नवरात्रा मेला पूर्व की भांति प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 2021 में 8 से 24 अप्रेल तक मेला निर्धारित था। लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने पर सोशल डिस्टेंसिंग करवा पाना मुश्किल था ऐसे में मेले को निरस्त करने का फैसला पहले ही लिया जा चूका है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशों की पालना में संक्रमण की रोकथाम को लेकर यह कदम उठाया गया है। ऐसी परिस्थिति में जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि मैनेजर, मंदिर ट्रस्ट, श्रीकैलादेवी की अभिशंषा अनुसार मेले का आयोजन नहीं किया जायेगा।

-निरंजन चौधरी, जयपुर।