जयपुर । पक्षी मित्र अभियान के अंतर्गत जय भारत जन चेतना मंच की तरफ से पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे बांधे गए।
मंच अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि आमेर रोड़ पर बंध की घाटी स्थित बालाजी मंदिर के आस पास पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे बांधे गए और मंदिर के महंत संजीवगिरी महाराज ने प्रतिदिन इन परिंडों में दाना पानी डालने की जिम्मेदारी ली। समाजसेविका नीलम त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी शुरू हो चुकी है और पक्षी प्यास से दम ना तोड़ दे इसके लिए मंच ने आज 11 परिंडे लगाकर शुरुआत की है और आगे भी जगह जगह परिंडे बांधे जाएंगे।
इस कार्यक्रम में मंच के कोषाध्यक्ष डॉ. अमरचंद कुमावत, कदम सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविंद सिंह चंद्रावत, समाजसेवी सुनील जैन, विष्णु खंडेलवाल, उपेन्द्र सिंह कुशवाह, हेमेन्द्र सिंह, गौरी वर्मा सहित ताल कटोरा एवं कदम्ब कुण्ड विकास समिति अध्यक्ष मनीष सोनी भी उपस्थित रहे।
-निरंजन चौधरी