• Sun. Sep 15th, 2024

540 किलो चांदी चोरी केस में जयपुर पुलिस को मिली सफलता

Apr 3, 2021 Reporters24x7 ,

जयपुर। राजस्थान की राजधानी में वैशाली नगर इलाके में डॉ. सुनीत सोनी के घर से चांदी की सिल्लियां चोरी करने वाले मुख्य आरोपियों शेखर अग्रवाल और जतिन जैन को शनिवार कमिश्नरेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने परिवादी के घर से थोड़ी दूर पर एक प्लॉट ख़रीदा था वहां से सुरंग बनाकर सोनी के आवास से चांदी की 18 सिल्लियां चोरी करवाई थी जिनका वजन करीब 540 किलो मन गया था।

पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने मामला दर्ज कराया था कि उसके आवास के बेसमेंट में लकड़ी के बॉक्स में चांदी सिल्लियां रखी थी, जो किसी ने सुरंग बनाकर चुरा ली है। इसके बाद पुलिस ने चांदी चोरी करने वाले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर थे, लेकिन अब उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

-निरंजन चौधरी, जयपुर।