भरतपुर ज़िले के कलसाडा गाँव निवासी रवि राज फौजदार को हाल ही मे स्वामीनाथन कृषि संस्थान के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मे कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया एवं राजस्थान सरकार परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचिरायावास विधायक विजयपाल मिर्धा द्वारा Best Teachers Award का सम्मान प्राप्त हुआ है रवि कई सालों से जयपुर मे रहकर शिक्षा क्षेत्र मे महत्पूर्ण योगदान दे रहे है
मंथन,सक्षम,संकल्प जैसी तमाम कोचिंगों में इन्होंने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाकर उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुँचाया है जिसके चलते उन्हें इस अवार्ड के लिए चुना गया था।
-निरंजन चौधरी, जयपुर।