• Fri. Sep 13th, 2024

सीमा सुरक्षा बलों की मानवता का चेहरा

बाड़मेर बार्डर पर सीमा से सटे इलाक़े में सुरक्षा बल ने मानवीयता का परिचय दिया है बॉर्डर पार कर भारत आए मासूम को इसके घर वापस भेजकर बी.एस.एफ.के जवानों ने अनूठी मिशाल पी की है जब सुरक्षाबलों ने मासूम को रोते हुए देखा तो उसे खाना भी खिलाया । BSF ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लेग मीटिंग कर घर भेज दिया बाताया जा रहा है कि करीम की उम्र 8 वर्ष है और वह थारपारकर जिले के नागर पारकर तहसील का रहने वाला है.

BSF

-निरंजन चौधरी, जयपुर