• Sun. Sep 15th, 2024

केरल के रूझान पुरी तरह से एलडीएफ की तरफ़, पिनरायु विजयन बड़ी जीत की ओर

चुनावी राज्यो की मतगणना मे केरल भी आ चुका है। इसके रिजल्ट्स मानो पूर्व अनुमानित हो और एग्जिट पोल भी इसी की तरफ़ इशारा कर रहे थे। पिछले कुछ दशकों से पिनरायो विजयन की सरकार ने कई अप्रतिम कार्य किए है जिसका प्रमाण स्पष्ट दिख रहा है।

केरल मे कुल 140 सीट की मतगणना चल रही है। जिसमे लेफ्ट पार्टी ने अपना दबदबा बना रखा है।10: 30 बजे रूझान के नतीजे ।

एलडीएफ – 91सीट
यूडीएफ – 46 सीट
बीजेपी – 02 सीट

-सतीश कुमार, ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया।