• Sun. Sep 15th, 2024

पुडुचेरी मे चली बीजेपी की हवा, एनआरएस ने ली बड़ी बढ़त

हाल ही मे पुडुचेरी मे गवर्नर शासन लगाया गया था। पूर्ण बहुमत न होने के करण और डीएमके नेताओ के अनबन की वजह से कॉन्ग्रेस और डीएमके मे कटाश होना शुरू हुआ। जिसके कारण डीएमके ने अपना समर्थन वापस ले लिया था जिसका परिणाम ये हुआ कि बिना पूर्ण बहुमत के नारायणस्वामी सरकार को अपना इस्तिफा देना पडा। और इसका असर अब चुनाव पर भी पड़ा हैं। पुडुचेरी जो यूनियन टेरिटरी मे आती हैं। कुल 30 कोंस्टीट्यूंसी हैं जिसमे 21 पुदुचेरी, 6 कराईकल, 2 माही, 1 यानम हैं। आज इन 30 कोंस्टीट्यूंसी के रूझानो की गिनती चल रही हैं। जिसमे एनआर कॉन्ग्रेस और बीजेपी गठबंधन आगे हैं ।

11:15 बजे के रूझान

बीजेपी – 13
कांग्रेस – 04
अन्य – 03

-सतीश कुमार, ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया।