• Sat. Jan 18th, 2025

तमिलनाडु में DMK बहुमत की ओर, असम में बीजेपी की वापसी, केरल में लेफ्ट आगे, लगभग जीत हुई कन्फर्म।

चुनाव आयोग के मुताबिक फिलहाल तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन 137 सीटों पर आगे है।वहीं एआईडीएमके गठबंधन 94 पर बढ़त बनाए हुए है।हालांकि, सीएम पलानीस्वामी, डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। इस बीच डीएमके नेता एलंगोवन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से घरपर ही जश्न मनाने को कहा है क्योंकि कोरोना काल में सामूहिक जश्न पर चुनाव आयोग ने रोक लगाई है।पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं।तीन राज्य बंगाल, केरल और असम में बदलाव नहीं दिख रहा है।यानी बंगाल में तृणमूल केरल में एलडीएफ और असम में बीजेपी ही सरकार बनाती दिख रही है, जो पहले से थी।तमिलनाडु में जरूर बदलाव होता दिख रहा है। यहां डीएमके सरकार बनाने के करीब है।चुनाव में कांग्रेस उसके साथ है।पुड्‌डुचेरी में मामला जरूर फंसा दिख रहा है।

-सतीश कुमार