टीएमसी ने 11:38 के रूझानों के मुताबिक 196 सीट हासिल कर ली हैं जो एक वक्त पर बिल्कुल असंभव लग रहा था। एक तरफ़ ममता दीदी खेला होबे के नारे के सात दूसरी तरफ़ बीजेपी परिवर्तन होबे का नारा के साथ उतरी हैं । एक घंटे पहले जो रूझान पुरी तरह बीजेपी के पक्ष मे थे। उसमे अब बदलाव हो चुका हैं। टीएमसी 196 सीटो से आगे चल रही हैं। और बीजेपी 93 रुझानों के साथ टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं। बता दे बीजेपी ने इस बार अपना फोकस बंगाल जीतने पर लगा दिया था। अभी भी वोटो की गिनती जारी हैं और यही मतगणना सामने आती हैं तो टीएमसी का जीतना तय है।
-सतीश कुमार