• Sat. Oct 12th, 2024

फरार दुष्कर्मी को पकड़ने गयी टीम पर हमला, सिपाही की वर्दी फाड़ी

Apr 2, 2021 Reporters24x7 ,

सूत्रों के अनुसार पंजाब में तरनतारन के तुड़ गांव में चार वर्षों से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों और ग्रामीणों ने हमला कर पुलिस की टीम पर हमला करके सिपाहियों की पिटाई की एवं एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी तथा आरोपी को फरार करवा दिया। यह हमला पुलिस की नारकोटिक्स टीम पर हुआ। इस सम्बंध में करीब दस नामजद एवं दस अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।