• Sun. Sep 15th, 2024

बिल्डर द्वारा अवैध बिजली दर वसूली के खिलाफ ऊर्जा मंत्री को शिकायत पत्र सौंपा

Mar 20, 2021

जयपुर मानसरोवर स्थित सन्नी मार्ट के व्यवसायियों ने बिल्डर द्वारा विगत दस वर्षों से बिजली दरों की अवैध एवं अनुचित वसूली के खिलाफ ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री श्री बी डी कल्ला को शिकायत पत्र सौंपा। व्यवसायियों का आरोप है कि पूर्व में JVVNL के अधिकारियों को भी लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई है और न ही व्यवसायियों को अलग से कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है जिसका आवेदन 6 माह पूर्व व्यापारियों द्वारा किया जा चुका है। दिनांक 18 मार्च को बिजली विभाग टीम द्वारा पैनल बॉक्स में मीटर एवं केबल वगैरह लगाने का कार्य किया गया जिसकी एवज में अतिरिक्त सुविधा शुल्क की मांग की गई जिसे व्यवसायियों द्वारा पूर्ण न करने पर मीटर एवं केबल वापिस खोल ली गयी जिसकी शिकायत व्यवसायियों द्वारा ऊर्जा मंत्री को की गई है जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके।