तेलंगाना MLC चुनाव मे जीत के बाद TRS कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाए जाने के दौरान पटाखों से पार्टी कार्यालय में आग लग गयी। सूचना के अनुसार MLC उम्मीदवार सुरभि वीणा देवी के जीतने के जश्न में छोड़े गए पटाखों की चिंगारी शेड पर गिरने से आग लग गयी जिसे समय पर काबू पा लिया गया।