कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में 31 मार्च तक हार्ड लॉकडाउन लगा दिया गया है। पहले 21 मार्च तक लॉक डाउन लगाया गया था। राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को लॉकडाउन 31 मार्च तक जारी रखने का ऐलान किया। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 24,22,021 हो गए हैं। इधर, मुंबई में कोरोना को लेकर BMC ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं।
कोरोना को लेकर मुंबई में को जारी निर्देशों के मुताबिक सरकारी ऑफिसों, बाजारों, पर्यटन स्थल, बस स्टॉप्स, फूड स्ट्रीट्स, शॉपिग मॉल्स, रेल्वे स्टेशन पर रैंडम एंटीजन टेस्ट होगा। भीड़भाड़ वाले इलाके में एंटीजन टेस्ट करते वक्त लोगों की सहमति की जरुरत नहीं होगी। अगर, कोई व्यक्ति टेस्ट कराने से मना करता है तो उस पर महामारी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। शॉपिंग मॉल के बाहर हर दिन कम से कम 400 एंटीजन टेस्ट करना अनिवार्य होगा। रेल्वे स्टेशन और MSRTC के बस अड्डों पर रोज 1 हजार एंटीजन टेस्ट करना अनिवार्य होगा। शॉपिंग मॉल्स में होने वाले एंटीजन टेस्ट का पैसा टेस्ट करने वाला व्यक्ति देगा, जबकि अन्य जगहों पर टेस्ट का पैसा BMC देगी। मुंबई के कुल 27 बड़े शॉपिंग मॉल्स, 7 बड़े रेल्वे स्टेशन और 4 बड़े बस अड्डों पर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।