• Fri. Apr 26th, 2024

सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट से मिलेगा फायदा

Apr 29, 2023 ABUZAR

नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भाव घटने से घरेलू बाजार में सोना-चांदी की कीमत में गिरावट हो चुकी है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1990.00 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1983.60 डॉलर प्रति औंस हो चुका है। चांदी ऊपर में 25.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करने के बाद में यह 24.82 डॉलर प्रति औंस में पहुंच चुका है।

इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 61325 रुपए प्रति दस ग्राम हो चुका है। 22 कैरेट 56500 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 72100 व टंच 72200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 61675 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 74800 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 800 रुपए प्रति नग पर पहुंच गया है।

लहसुन के भाव में तेजी

सब्जी थोक मंडी में आवक कम होने से लहसुन के भाव में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। लहसुन ऊंटी क्वालिटी 7000 से 7800, देशी लहसुन 6000 से 7000, एवरेज 3500 से 4500, चिप्स क्वालिटी का आलू 1200 से 1400 व ज्योति 1250 से 1350, प्याज बेस्ट 500 से 700, गोल्टी 300 से 400 व गोल्टा 100 से 300 रुपए क्विंटल बिक चुका है।
————
घटे भाव पर भी सोया तेल में लेवाली हो रहा है बाजार

सोया तेल में कमजोरी और ब्राजीलियाई सोयाबीन की कम कीमत की वजह से सीबीओटी सोयाबीन गिरावट के साथ बंद हो गया था। कैएलसी में कमजोरी को देखने के बाद सीबोट सोया तेल 3 रुपए किलो नीचे बंद हो चुका है। चीन की ब्राजीलियाई सोयाबीन की मांग अपेक्षा से कम है जिसके कारण ब्राजील का निर्यात नहीं बढ़ना हो गया है।