• Sat. May 18th, 2024

वनडे वर्ल्‍ड के शेड्यूल को लेकर आईसीसी की तरफ से आया अपडेट

Jun 8, 2023 ABUZAR

भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले वनडे वर्ल्‍ड 2023 को शुरू होने में अब महज चार महीने का ही समय बाकी रहा गया है। लेकिन अभी तक आईसीसी की तरफ से मैचों का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान जारी कर दिया कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के बीच शेड्यूल जारी हो जाएगा।

वहीं अब आईसीसी के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव जॉर्फ अलर्डाइस की तरफ से बड़ा अपडेट मिल गया है। उन्‍होंने बयान जारी कर कहा है कि बीसीसीआई अभी तक वेन्‍यू और तारीखों को तय नहीं कर सका है। उन्‍होंने कहा है कि जल्‍द से जल्‍द आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का शेड्यूल जारी होना है।

तीन वनडे वर्ल्‍ड कप के शेड्यूल सालभर से भी पहले ही जारी कर दिया गया था। लेकिन, इस बार टूर्नामेंट का आयोजन अक्‍टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाला है। इस तरह अब इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने में महज चार महीने शेष हैं, लेकिन शेड्यूल का कुछ अता पता ही नहीं है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वर्ल्‍ड कप का शुभारंभ 5 अक्‍टूबर से होगा और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो वनर्ड वर्ल्‍ड कप 2023 का शेड्यूल अगले हफ्ते तक भी जारी होना मुश्किल नजर आ रहा है। जॉर्फ अलर्डाइस का कहना है कि बुधवार 7 जून को बीसीसीआई की ओर से शेड्यूल मिलना चाहिए। शेड्यूल मिलने के बाद टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने वाली टीमों के साथ ब्राडकॉस्‍टर्स से चर्चा की जाएगी। इसके बाद जल्द से जल्द जारी होने वाला है।

पाकिस्तानी टीम के भारत आने या नहीं आने के निर्णय के चलते शेड्यूल में देरी होने वाली है। इस पर अलर्डाइस का साफ कहना है कि जब तक शेड्यूल नहीं मिलता, तब तक हर चीज का इंतजार किया जाना है। उन्‍होंने एक-दो दिन में शेड्यूल मिलने की उम्‍मीद जताई गई है ।