• Sat. May 4th, 2024

शेयर बाजार में शुरु हुई बढ़त

Jun 14, 2023 ABUZAR ,

घरेलू शेयर बाजारों (Indian Stock Market) की शुरुआत बुधवार को सपाट हो चुकी है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर सुबह 09:16 बजे 35.23 अंक यानी 0.06 फीसदी के उछाल के साथ 63,178.39 अंक के स्तर पर कारोबार हो गया था. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 21.65 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 18,737.80 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग होना शुरु हो गया था. निफ्टी पर हिंडाल्को (Hindalco) एवं जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयरों में 1.50 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार हो गया था।

ठहराव की उम्मीदों के बाद अमेरिकी बाजारों में बढ़त दर्ज की गई। आज सुबह 8 बजे SGX Nifty 50 अंक बढ़कर 18,833 पर कारोबार हो गया था।

एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। Nikkei, Hang Seng, Shenzhen Component और Strait times में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी होना शुरु हो गई है।

घरेलू बाजार में, मई के लिए WPI या थोक मुद्रास्फीति को दलाल स्ट्रीट द्वारा बारीकी से ट्रैक किया जाना है।