• Thu. Apr 18th, 2024

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को दिया मौका

नई दिल्ली:क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप को लेकर ची का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई की ओर से जारी होने वाली 15 सदस्यीय टीम मेें सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह नहीं मिली है। जबकि आईपीएल में धूम मचामो वैलो दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हो चुकी है। बता दें कि अजिंक्‍य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में काफी रन बनाया था।

ज्ञात हो कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में होने जा रहा है। इसकी वजह से टीम में 5 तेज गेंदबाजों को शामिल कर चुके हैं। इनमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर शामिल हो चुके हैं। जबकि स्पिन गेंदबाज के रूप में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल को टीम में मौका मिल गया है। विकेटकीपर के रूप में केएस भरत हैं और बैकअप के तौर पर विकेटकीपर केएल राहुल को चुना गया है।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनाद्कट।