• Thu. May 9th, 2024

टीम इंडिया ये दिग्गज लेगा अलविदा

Nov 20, 2023

रविवार को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया थल फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर छठवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि टीम इंडिया की हार के बाद काफी बवाल मचना शुरू हो गाल

वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर भी कई भारतीय फैंस का मानना है कि हेड कोच पद से राहुल द्रविड़ को हटा देना चाहिए। जबकि फाइनल मुकाबले के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने भविष्य को लेकर कुछ बड़े बयान देना शुरू कर दिया थल

टीम इंडिया की करारी हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने हेड कोच की कुर्सी को लेकर कहा कि, “मैंने इस पर ज्यादा विचार नहीं किया है। खेल के ठीक बाद चिंतन या मनन का समय नहीं था। अवसर मिलने पर मैं इस पर विचार करूंगा। इस समय मेरा पूरा ध्यान इस अभियान पर था और मेरे मन में कोई अन्य विचार नहीं था। मैंने यह नहीं सोचा कि भविष्य में क्या होगा। सच कहूं तो, मैं खुद को आंकने या विश्लेषण करने वालों में से नहीं हूं। मुझे पिछले दो वर्षों में सभी प्रारूपों में खिलाड़ियों के साथ काम करने पर गर्व है, यह सौभाग्य की बात है।”

हो सकती ही कोच पद से छुट्टी
साल 2021 में राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। जबकि 19 नवंबर को फाइनल के दिन ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया। अब बीसीसीआई बहुत जल्द ही उन्हें हेड कोच पद से हटा सकती है। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई बहुत जल्द हेड कोच के लिए आवेदन मांगना शुरू कर सकती है। जिसके लिए सबसे बड़े उम्मीदवार टीम इंडिया के पूर्व दिगज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को माना जा रहा है।