• Tue. Apr 30th, 2024

Stock Market: खुलते ही शेयर मार्केट में हुई गिरावट, सेंसेक्स 373 लुढ़का

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 373.50 अंक यानी 0.57 फीसदी लुढ़कर 64,949.15 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग होना शुरू हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 130.60 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट कर 19,297.70 अंक के स्तर पर कारोबार शुरू हो गया था. शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में चार फीसदी तक की टूट देखने को मिली. इसी तरह अपोलो हॉस्पिटल एवं टाटा मोटर्स में दो फीसदी की गिरावट हुई है.

BSE Sensex पर टाटा मोटर्स के शेयर में 1.91 फीसदी की टूट हुई है. इसी तरह (Stock Market) एसबीआई, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनजर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील में एक फीसदी से ज्यादा टूट के साथ कारोबार जारी था. इसी तरह सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, टीसीएस, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, टाइटन, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी और एचयूएल के शेयरों में लाल निशान में ट्रेंड हो रहा था.

निफ्टी में बढ़त गिरावट के संकेत
NSE IX पर निफ्टी 29.5 अंक यानी 0.15 फीसदी की कम होकर 19,450 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत निगेटिव रह सकती है.

आज ये कंपनियां जारी करेंगी फाइनेंशियल रिजल्ट
आईटीसी (ITC), Divi’s Labs और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) सहित अन्य कंपनियां आज जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली है।

पिछले हफ्ते शेयर मार्केट ऐसे हुआ बंद

इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हो गया था. सेंसेक्स ने पहली बार 55 हजार औऱ निफ्टी 16500 का लेवल पार किया था. दोनों ही घरेलू इंडेक्सेज में आज 1 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 1.08 फीसदी यानी 593.31 अंकों की तेजी के साथ 55,437.29 और निफ्टी 1.01 फीसदी यानी 164.70 अंकों की तेजी के साथ 16,529.10 पर बंद हो गया था.