• Fri. May 17th, 2024

शेयर मार्केट में हुई बढ़त

Jul 13, 2023 ABUZAR , ,

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स पर 360.55 अंक यानी 0.55 फीसदी के उछाल के साथ 65,754.45 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 105.10 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी करने के बाद 19,489.40 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफटी पर शुरुआती कारोबार में बजाज ऑटो के शेयर में सबसे ज्यादा 2.18 फीसदी उछाल के साथ कारोबार हो रहा था. वहीं, पतंजलि फूड्स के शेयर में पांच फीसदी से ज्यादा टूट देखी गई।

बीएसई सेंसेक्स पर आज बजाज फाइनेंस में 0.95 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.93 फीसदी, बजाज फिनजर्व में 0.63 फीसदी, सन फार्मा में 0.59 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.54 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.53 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.53 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.49 फीसदी, एचडीएफसी में 0.49 फीसदी और लार्सन एंड टुब्रो में 0.40 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार जारी था. इसी तरह एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एसबीआई, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी हरे निशान के साथ ट्रेडिंग हुआ था।

इन शेयरों में दिखी टूट
सेंसेक्स पर आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, विप्रो, टीसीएस और इन्फोसिस में लाल निशान के साथ कारोबार जारी था।

GIFT Nifty से मिल रहे थे ये संकेत
एनएसई IX पर गिफ्ट निफ्टी में 29 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 19,485.50 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत मंगलवार को पॉजिटीव रह सकती है. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 190 अंक की बढ़त देखने को मिली. वहीं, निफ्टी 19,440 अंक के पार पहुंच गया है।

मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा कि अमेरिकी मार्केट में रात के सत्र में तेजी और एशियाई शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में बढ़त से स्थानीय शेयरों को लेकर उम्मीद बढ़ी है क्योंकि निवेशक इसी मोमेंटम को फॉलो करेंगे और लिवाली से जुड़ा मोमेंटम बरकरार रहने की उम्मीद है. हालांकि, बाद में निवेशक थोड़ा सतर्क रुख अपना सकते हैं क्योंकि उनकी निगाहें बुधवार को जारी होने वाले अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े और 26 जुलाई के फेड रिजर्व के बैठक के नतीजों पर लगी होंगी.