• Tue. May 7th, 2024

शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

Jun 30, 2023 ABUZAR

घरेलू शेयर बाजार (Indian Stock Market) में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार तीसरे सत्र में भी बना हुआ है और बेंचमार्क इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ बंद हो गया था. बीएसई सेंसेक्स 803.14 अंक यानी 1.26% उछाल के साथ 64,718.56 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 216.95 अंक यानी 1.14% की तेजी के साथ 19,189.05 अंक के स्तर पर बंद हो गया. जेके टायर का शेयर आज 14 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ. वहीं, Biocon के शेयर में 8% उछाल देखी गई।

सभी सेक्टोरल इंडिसेज हरे निशान के साथ बंद हुआ. आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स दो फीसदी उछाल के साथ क्लोज हो गया. इसी तरह ऑटो और कैपिटल गुड्स इंडिसेज भी 2-2 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए. बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडिसेज 0.5-0.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुए.
इन शेयरों में दिखा उछाल (Top Gainers at Sensex)
सेंसेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) का शेयर 4.14 फीसदी उछाल के साथ क्लोज हो गया था। इसी तरह इन्फोसिस (Infosys), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), सन फर्मा (Sun Pharma), टीसीएस (TCS), मारुति (Maruti), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), पावरग्रिड (Powergrid), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और विप्रो (Wipro) के साथ उछाल के साथ बंद हो गया।

इन शेयरों में दिखा उछाल (Top Gainers at Sensex)
सेंसेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) का शेयर 4.14 फीसदी उछाल के साथ क्लोज हुआ. इसी तरह इन्फोसिस (Infosys), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), सन फर्मा (Sun Pharma), टीसीएस (TCS), मारुति (Maruti), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), पावरग्रिड (Powergrid), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और विप्रो (Wipro) के साथ उछाल के साथ बंद हुए.

शेयरों में आई गिरावट (Top Losers at Sensex)
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर लाल निशान के साथ क्लोज हो गया था।