• Sat. Jul 27th, 2024

शेयर बाजार की बढ़त के साथ हुई शुरुआत

Aug 1, 2023

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) की आज सपाट शुरुआत हो चुकी है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर आज सुबह 09:17 बजे 9.55 अंक यानी 0.01 फीसदी की तेजी करने के बाद 66,537.22 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 4.65 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त होने के बाद 19,758.45 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. शुरुआती कारोबार में सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार हो रहा था. वहीं, पावरग्रिड में 3.72 फीसदी की टूट देखी गई थी।

BSE Sensex पर आज शुरुआती कारोबार में एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 0.82 फीसदी उछाल के साथ कारोबार हो रहा था. इसी तरह टेक महिंद्रा में 0.76 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.75 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.74 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.54 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 0.49 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.49 फीसदी और टीसीएस में 0.36 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. इनके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग होना शुरु हो गया था।

इन शेयरों में दिखी टूट
पावरग्रिड के शेयर में आज 3.93 फीसदी, मारुति में 1.34 फीसदी, बजाज फिनजर्व में 0.49 फीसदी, सन फार्मा में 0.42 फीसदी और एचयूएल में 0.41 फीसदी की टूट के साथ ट्रेडिंग होना शुरु हो गया था।

गिफ्ट निफ्टी से मिले ये संकेत
NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में 10.5 अंक यानी 0.05 फीसदी के उछाल के साथ 19,896.50 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सपाट ही हो सकती है. प्री-ओपनिंग सेशन में ऐसा देखने को भी मिला जब सेंसेक्स में पांच अंक की मामूली तेजी के साथ कारोबार जारी था।