• Wed. May 1st, 2024

पाकिस्तान को लग सकता है झटका, छिन सकती है एशिया कप की मेज़बानी

May 9, 2023 ABUZAR

नई दिल्ली: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्‍तान को बड़ा झटका देते हुए एशिया कप का आयोजन किसी अन्‍य देश में करने का निर्णय लिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल में करे जाने के प्रस्ताव को एसीसी सदस्य देशों द्वारा खारिज किया गया है। 2 से 17 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में किया जा सकता है। श्रीलंका को मेजबानी के लिए सबसे प्रबल दावेदार समझा जा रहा है। हालांकि, अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान से बाहर कराए जाने की आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है ।

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने एसीसी के सामने हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया गया था। इस प्रस्‍ताव के तहत भारत के मैच यूएई में और बाकी मैच कराची या लाहौर में कराने को लेकर बात हुई थी। एसीसी के सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पीसीबी के अध्‍यक्ष नजम सेठी समर्थन के लिए दुबई पहुंच गए थे।

बता दें कि बीसीसीआई के सचिव और एशिया क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष जय शाह ने बताया कि एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के मैच पाकिस्तान की जगह अन्‍य देश में कराने के पीसीबी के प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं हुआ है। वह अन्य देशों से उनका फीडबैक ले रहे हैं। उसी फीडबैक के आधार पर फैसला लिया जाना है।

अंज़र हाशमी