• Mon. Dec 2nd, 2024

NCB की ड्रग माफियाओं के खिलाफ छापेमारी

Mar 25, 2021 Reporters24x7 ,

मुम्बई के नारकोटिक्स विभाग ने डोंगरी अंधेरी इलाको में ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। टीम को इन इलाकों में माफियाओं के होने की सूचना मिली थी। इससे पहले इन इलाकों में फरवरी में भी कार्यवाही की गई थी और दाऊद के खास परवेज़ खान को गिरफ्तार किया था। उसी से पूछताछ में इन इलाकों में माफिया के छुपे होने की पड़ताल हुई और टीम बना कर छापेमारी शुरू की गई। परवेज़ खान ने इस इलाके में एक ड्रग कारखाने की भी जानकारी दी। नारकोटिक्स विभाग की छापेमारी अभी जारी है