• Sun. Apr 28th, 2024

बढ़त के साथ बन्द हुआ बाजार

May 19, 2023 ABUZAR

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (19 मई) को तेजी देखी गई है। सेंसेक्स 297 अंकों की तेजी के साथ 61,729 के स्तर पर पहुंचकर बन्द हो गया। निफ्टी में भी 73 अंकों की तेजी देखी गई थी, यह 18,203 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखी गई है।

अडाणी पोर्ट्स और एंटरप्राइजेज निफ्टी-50 के टॉप गेनर रहे

अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक, एक्सिस बैंक और M&M समेत निफ्टी-50 के 30 शेयरों में तेजी देखी गई है। वहीं डिविस लैब, ब्रिटानिया, ONGC, NTPC, हीरो मोटोकॉर्प, HDFC लाइफ, UPL और एशियन पेंट्स समेत निफ्टी के 20 शेयरों में जबरदस्त गिरावट हुई है।

IT सेक्टर में हुई सबसे अधिक तेजी

NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में तेजी और 2 में गिरावट रही। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.47% की तेजी हो चुकी है। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, फार्मा, मीडिया और रियल्टी सेक्टर में भी तेजी रही। सिर्फ FMCG और फार्मा सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई है।