• Sat. Sep 27th, 2025

खरीफ फसलों की बुवाई में हुई बढ़त

Jul 9, 2023 ABUZAR

खरीफ फसलों की बुवाई ने एक बार फिर जोर पकड़ना शुरु कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों तक बेमौसम बारिश के कारण इन फसलों की बुवाई में गिरावट दर्ज होना शुरु हो गई है, जो अब थम गई है और खरीफ फसलों की बुवाई में थोड़ा इजाफा होना शुरु हो गया है। खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आंकड़ों के मुताबिक 30 जून तक 203.19 लाख हेक्टेयर भूमि में खरीफ फसलों की बुवाई होना शुरु हो गई है। इस तरह, 30 जून को समाप्त सप्ताह तक खरीफ फसलों की बुवाई करीब आधा फीसदी बढ़ी है।

संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि तिलहन व मोटे अनाज के कारण खरीफ फसलों की बुवाई में इजाफा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि प्रमुख फसलों में धान की बुवाई करीब 26 फीसदी गिरकर 26.56 लाख हेक्टेयर और कपास की बुवाई करीब 14 फीसदी घटकर 40.50 लाख हेक्टेयर दर्ज हो गया था।

गुप्ता ने कहा कि पिछले सप्ताह तक कमजोर रहने वाली तिलहन फसलों की बुवाई ने इस सप्ताह जोर पकड़ लिया है। 30 जून तक 21.55 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलों की बुवाई की गई है।

हालांकि, सोयाबीन की बुवाई 17 फीसदी तक घटी है। दलहन फसलों के रकबा में सुधार हुआ है और इसमें 3.30 फीसदी वृद्धि देखी जा रही है। लेकिन, दलहन फसलों की बुवाई अभी भी थोड़ी सुस्त है। अब तक 36.23 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले साल से 61.7 फीसदी अधिक हो चुकी है।