• Sun. May 19th, 2024

खिलाड़ियों से ज्यादा इनको मिल गया रेड कार्ड

Jul 2, 2023 ABUZAR

सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी हो गया है। टीम ने इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जगह बना ली है जहां उनका मुक़ाबला चार जुलाई को कुवैत से होने वाला है। भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन में कप्तान सुनील क्षेत्री और हेड कोच इगोर स्टिमक की अहम भूमिका हो गई है। छेत्री ने बेहतरीन कप्तानी की है और टूर्नामेंट में अबतक पांच गोल दागे हैं। वहीं भारतीय कोच टीम के साथ हमेशा खड़े रहे हैं और हर मैच में शानदार रणनीति तैयार कर दी गई है।

इगोर स्टिमक जितने बढ़िया कोच हैं, उससे कहीं ज्यादा विवादों में बनाए जाने रहता है। खिलाड़ियों से ज्यादा मैच रैफरी उन्हें रेड कार्ड देते हैं। सैफ चैंपियनशिप 2023 में भी उन्हें दो बार रेड कार्ड मिल चुका है। स्टिमक को पहला रेड कार्ड 21 जून को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच में मिल रहा था। दरअसल इस मैच में पाकिस्तान को थ्रो-इन मिल गया था। जैसे ही पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गेंद उठाई और फेंकने की कोशिश की तभी कोच स्टीमाच ने बॉल पर उंगली मार दी और गेंद गिर गई। इससे पाकिस्तानी खिलाड़ी नाराज़ हो गया और स्टीमाच से भिड़ गया था।

तब इस मामले को सैफ अनुशासनात्मक समिति के समक्ष रेफर नहीं कर दिया गया था क्योंकि स्टिमक का अपराध इतना गंभीर नहीं समझा गया था। पाकिस्तान के खिलाफ रेड कार्ड की वजह से स्टिमक को 24 जून को नेपाल के खिलाफ हुए में बाहर बैठना पड़ गया था।

इसके बाद सेमीफाइनल मैच से पहले स्टिमक को दूसरा रेड कार्ड मिला और उनपर दो मैचों का बैन लगाया गया। स्टिमक ने कुवैत के खिलाफ मुकाबले के दौरान मैच अधिकारियों से बहस की थी और उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया था, स्टिमक पर सैफ अनुशासनात्मक समिति ने 500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था और उन्हें एक से ज्यादा मैच के लिए प्रतिबंधित करने के लिए उपयुक्त माना गया। जिसके चलते वे लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम के साथ नहीं हो गया था।