• Fri. Apr 26th, 2024

धोनी ने कप्तानी को मिल रहा है हार्दिक पंड्या

नई दिल्ली: आईपीएल के पहले क्वॉलीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) को 15 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री किया है। अब वह रविवार को दूसरे क्वॉलीफायर के विजेता से भिड़ने वाली है। टीम की इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साफ कहा कि हमने बॉलिंग और बैटिंग में कुछ-कुछ गलतियां किया गया है। जिसके चलते हम हार गए. इसके अलावा उन्होंने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि धोनी के खिलाफ खेलना मतलब दूसरी टीम को करीब 10 रन और एक्स्ट्रा बनाने की जरूरत होती है। क्योंकि वह अपनी बॉलिंग और फील्डिंग की जमावट से ऐसे हालात हो जाते है।

इस हार के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया कि, ‘मैं मानता हूं कि हम सही दिशा में थे (बॉल के साथ) लेकिन हमने बेसिक गलतियां कीं और इसके चलते हम मैच हार गए. हमारे पास जिस ढंग के गेंदबाज हैं उसके लिहाज से हमने तकरीबन 15 रन एक्स्ट्रा खर्च कर दिया। हमने कई चीजें सही कीं लेकिन बीच-बीच में हमने हल्की गेंदें भी कर दीं. हम अपने प्लान पर सही से चल रहे थे और फिर बीच में हमने कुछ रन लुटा दिए.’

हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या इस हार को लेकर बहुत चिंतित नहीं दिखे और उन्होंने बताया कि, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर बहुत कुछ ध्यान देने की जरूरत है. हमें दो दिन बाद खेलना है, हमें एक और मैच खेलने है, जिससे हम फाइनल तक पहुंच सकते हैं. हमें बस उन चीजों पर फोकस करना है, जो इस सीजन हमने अच्छे से किया गया.’

एमएस धोनी की कप्तानी के बारे में पूछने पर हार्दिक ने कहा, ‘यही उनकी खूबसूरती होने वाली है। वह अपने दिमाग से बॉलरों को जिस अंदाज में इस्तेमाल करते हैं, वह यह सुनिश्चित करते हैं, जैसे आपको लगेगा कि वह अपनी टीम के लिए 10 रन और बनने वाले हैं.’