• Tue. Apr 30th, 2024

कोरोना टीकाकरण में संभावित घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

कोरोना को लेकर आजकल याचिकाओं की लंबी कतार लगी हुई है चाहे वह सुप्रीम कोर्ट हो या विभिन्न राज्यो के हाइकोर्ट। आज 29 अप्रैल को भी टीकाकरण में घोटाले को लेकर एक याचिका दायर की गई है जिसमे दावा किया गया है कि टीकाकरण में लगभग 32 हज़ार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील दीपक आनन्द मसीह की ओर से लगाई गई है जिसमे कहा गया है कि दूसरे देशों में कोरोना वेक्सीन की कीमत करीब 150 से 200 रुपये भारतीय मुद्रा के हिसाब से मिल रही है वही भारत मे इसकी कीमत 600 रुपये रखी गयी है। 80 करोड़ देशवासियों को टीकाकरण होना है जिसके अनुसार करीब 32 हज़ार करोड़ का घोटाला साफ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा उन्होंने सरकार की नीतियों और लॉकडाउन को लेकर भी याचिका में सवाल उठाए हैं।