• Thu. Sep 19th, 2024

अगर भारत मे स्थित नही सुधरी तो UAE शिफ्ट किया जा सकता है T20 वर्ल्डकप

भारत में अगर कोरोना महामारी काबू में नहीं आती है तो इस साल देश में होने वाला T20 वर्ल्डकप संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में शिफ्ट हो सकता है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच T20 विश्व कप का आयोजन होना है। लेकिन जिस तरह से कोरोना के मामले देश में तेजी से फैल रहे हैं। ऐसे में विश्व कप के भारत में होने की संभावनाएं काफी कम नजर आ रही हैं। बीसीसीआई के जनरल मैनेजर धीरज मल्होत्रा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी देश में वर्ल्ड कप के आयोजन की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

-सतीश कुमार।