• Fri. Apr 26th, 2024

ICC टेस्ट चैंपियनशिप – न्यूज़ीलैंड ने बेहतरीन बॉलिंग की प्रदर्शनी दिखाई, 139 का लक्षय

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आज आखरी दिन हैं। दिन की शुरूआत बिल्कुल अच्छी नही हुई। भारत ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाई जिसके फलस्वरूप केवल 170 पर आल आउट हो गई। और न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 139 रन का लक्षय मिला हैं। अब पूरी उम्मीद भारतीय गेंदबाज़ो पर टिकी हुई हैं। खेल अपने आखरी सत्र पर आ चुका हैं जो 45 ओवर का होगा। इस बीच मे भारत को पूरे 10 विकेट न्यूज़ीलैंड के गिराने हैं. जिससे भारत पहली बार ICC टेस्ट चैंपियनशिप का किताब हासिल कर सके । न्यूज़ीलैंड की तरफ से क्यल जमिसन् ने 4 विकेट झटके जिससे भारत पुरा बैकफुट पर आ गया। जिसमे विराट कोहली, पुजारा, रोहित शर्मा, शुभमंन् गिल की विकेट शामिल थी। अभी खेल पूरी तरह से न्यूज़ीलैंड के पक्ष मे खडा हैं। अब भारत की उम्मीद उनके तेज गेंदबाज पर टिकी हैं ।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)