• Fri. Apr 26th, 2024

अजिंक्य रहाणे को मिला टीम इंडिया के बैटिंग कोच का सपोर्ट, बोले जल्द ही होगी अच्छी वापसी

भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी जैसी अनुकूल पिच पर रहाणे बिना कोई स्कोर बना कर पवेलियन लौट गए। उससे पहले, लॉर्ड्स टेस्ट में बनाए गए बहुमूल्य रनों और पुजारा के साथ की गई साझेदारी के अलावा रहाणे के बल्ले से रन नहीं निकला है। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते अब रहाणे की कड़ी आलोचना हो रही है। इसके बावजूद भारतीय बेटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने उनपर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि फैन्स को उम्मीद है कि अजिंक्य रहाणे जल्द ही अच्छी फॉर्म में आएंगे, ठीक उसी तरह जैसे चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज में पहले किया था। भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल मैदान जारी चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाएकर इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाए हैं। इस तरह से इंग्लैंड अब लक्ष्य से 291 रन दूर है। उन्होंने आगे कहा जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि जब आप इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलते हैं, तो आपके पास ऐसे स्टेज भी होंगे जहां आपको रन नहीं मिलेंगे। यह ऐसा समय है जब एक टीम के रूप में आपको उनका सपोर्ट करने की जरूरत है। हमने देखा कि पुजारा के साथ भी उन्हें और मौके मिले और फिर बाद में उन्होंने वापसी की, उन्होंने हमारे लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अजिंक्य भी फॉर्म में वापस आएंगे।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)