• Fri. Sep 13th, 2024

बंगाल चुनाव: भाजपा का घोषणा पत्र जारी

Mar 21, 2021 Reporters24x7

पश्चिम बंगाल चुनावो के लिए आज भाजपा ने अपना घोषणा पत्र गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में जनता के सामने पेश किया। इस अवसर पर भाजपा के राज्य पदाधिकारी एवं कुछ केंद्रीय मंत्री मौजद रहे। घोषणा पत्र में महिलाओं और युवाओं को लुभाने की कोशिस की गई है। घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया गया जिसके प्रमुख अंश निम्न प्रकार हैं-

◆ बिना इजाजत हर धर्म का त्योहार विशेषकर सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने के लिए किसी को कोर्ट की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बेटियों के लिए केजी से पीजी तक की पढ़ाई निशुल्क
◆ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था
◆ ओबीसी आरक्षण की सूची में जो समुदाय रह गए हैं, उनको समाविष्ट करना
◆ भूमिहीन किसान को हर वर्ष 4 हजार
◆ उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरवन क्षेत्र में तीन नए एम्स
◆ सातवें वेतन आयोग का राज्य को लाभ
◆ भ्रष्टाचार रोधी हेल्प लाइन की शुरुआत जिससे कोई भी नागरिक शिकायत सीधे मुख्यमंत्री को पहुंचा पाएगा।
◆ राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण
◆ पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
◆ हर साल किसानों को भारत सरकार का जो 6 हजार रुपये एवं राज्य सरकार का 4 हजार रुपया
◆ मत्स्य पालकों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे.
◆ सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू
◆ मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक DBT से 10 हजार रुपया
◆ सभी बेटियों के लिए PG तक पढ़ाई निशुल्क होगी.