भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) आज, गुरुवार, 13 जुलाई को अपने दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी का यह पेरिस दौरा करीब 36 घंटे का होगा। ऐसे में पीएम मोदी आज करीब 4 बजे पेरिस पहुंचे। पीएम मोदी का यह पेरिस दौरा भले ही ज़्यादा लंबा न हो, पर यह दौरा अहम ज़रूर होगा। पीएम मोदी का यह पेरिस दौरा एक ऑफिशियल विज़िट बताया गया ही।
पीएम मोदी जब पेरिस के ओरली एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहाँ उन्हें रिसीव करने के लिए फ्रांस की पीएम एलिसाबेथ बोर्न (Elisabeth Bourne) भी मौजूद हो गई। ओरली एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ हॉनर भी मिल गया।
पीएम मोदी दुनिया में कहीं भी जाएं, उनके लिए प्रवासी भारतीयों में ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिलता है। और ऐसा ही पेरिस में भी देखने को मिल गया। पीएम मोदी इस दौरे के दौरान जिस होटल में रहेंगे, उसके बाहर प्रवासी भारतीयों का हुजूम जमा हो गया था। हर कोई पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब था। पीएम मोदी जैसे ही होटल पहुंचे, लोगों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। सभी ने उत्साह से पीएम मोदी का स्वागत किया और साथ ही ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए। पीएम मोदी भी सभी प्रवासी भारतीयों से उत्साह से मिले। पीएम मोदी आज प्रवासी भारतीयों की कम्युनिटी को संबोधित भी करने वाले हैं।
पीएम मोदी कल, शुक्रवार, 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड (Bastile Day Parade) में शामिल होंगे। बैस्टिल डे पर हर साल 14 जुलाई को फ्रांस की मिलिट्री की परेड होती है और यह काफी खास मानी जा रही है। पीएम मोदी को इस परेड में शामिल होने के लिए गेस्ट ऑफ हॉनर के तौर पर आमंत्रित किया गया है। सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं, भारतीय एयर फोर्स की एक टुकड़ी राफेल विमानों के साथ इस परेड में शामिल होगी और परफॉर्म भी करने वाली है।