• Wed. May 22nd, 2024

धोनी के फैंस के लिए मिली खुशखबरी, सर्जरी हो गई सफल

Jul 14, 2023

आईपीएल 2023 के फाइनल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार ट्रॉफी पर कब्‍जा कर लिया गया था। दरअसल, गुजरात के खिलाफ पहले ही मैच में एमएस धोनी के घुटने में चोट लग गई। चोट के बावजूद उन्‍होंने खेलना जारी रखा और अंतत: टीम को खिताब जिताने में कामयाब हो गए।

आईपीएल के बाद एमएस धोनी मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती हो गया था। जहां आज गुरुवार सुबह उनके घुटने की सर्जरी की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धोनी की सर्जरी सफल रही है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

बता दें कि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सीईओ ने बुधवार को ही कहा था कि धोनी बाएं घुटने की चोट को लेकर डॉक्टर्स से सलाह ली जाएगी। उसी के कोई फैसला लिया जाना है। वहीं, काशी विश्वनाथ ने एमएस धोनी को अगले सीजन में सीएसके से रिलीव किए जाने के सवाल पर कहा था कि सच कहूं तो हमने अभी इस बारे में नहीं सोचा है। हम अभी उस स्थिति में नहीं हैं। ये एमएस धोनी पर निर्भर है कि वह आगे क्या फैसला लिया जा सकता है।

दरअसल, एमएस धोनी गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में ही चोटिल हो गए। उन्‍होंने दीपक चाहर की गेंद को रोकने का प्रयास करते हुए डाइव लगाई थी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते देखे गए। इसके तुरंत बाद उन्‍होंने अपना पैर पकड़ लिया था। हालांकि बाद में वह किसी तरह खड़े हुए और विकेट कीपिंग भी जारी हो गई थी।

घुटने पर पट्टी बांधकर खेलेे माही

सीएसके हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी की चोट को लेकर अपडेट दिया था। उन्‍होंने कहा था कि इस टूर्नामेंट से पहले ही धोनी के घुटने में दर्द था। इसलिए वह धोनी बाद के मैचों में घुटने पर पट्टी बांधकर खेलेे। इतना ही नहीं घुटने की चोट के कारण ही माही निचले क्रम में बल्‍लेबाजी के लिए उतर गए थे।