केन्द्र सरकार ने मुख्य सचिव उषा शर्मा का कार्यकाल 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इससे नए मुख्य सचिव को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग चुका है। अब शर्मा के कार्यकाल में ही विधानसभा चुनाव होंगे और नई सरकार भी
उनके कार्यकाल में बनेगी। राज्य सरकार ने 16 जून को कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसके आधार पर केन्द्र सरकार ने कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दी है। केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय के आदेश में इसका भी उल्लेख हुआ है।
मुख्य सचिव शर्मा का 30 जून को कार्यकाल पूरा हो रहा था। केन्द्र सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार उनका कार्यकाल एक जुलाई से 31 दिस्बर 23 तक हो गया है।
शर्मा के कार्यकाल में बजट घोषणाओं सहित सरकार की प्रमुख घोषणाओं समाप्त करने में सबसे अधिक फोकस रहा। कार्यकाल बढऩे के साथ ही गति भी समान रहेगी। इसका सीधा लाभ राज्य की मौजूदा सरकार को मिलने की उम्मीद है।