• Sat. May 18th, 2024

शेयर बाजार की शुरुआत में हुई कमी, सेंसेक्स 255 अंक लुढ़का

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती सत्र में टूट देखी गई है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर सुबह 09:17 बजे 255.56 अंक यानी 0.38 फीसदी की कमी के बाद 66,203.75 अंक पर पहुंचकर कारोबार जारी हो गया था. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 83 अंक यानी 0.42 फीसदी गिरावट के साथ 19,650.55 अंक के स्तर को लेकर ट्रेंड हो गया था। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयर में दो फीसदी तक की गिरावट हो गई थी।

सेंसेक्स पर ये शेयर में हुई गिरावट

BSE Sensex पर टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर में सबसे ज्यादा 1.66 फीसदी की टूट के साथ कारोबार हो रहा था. इसी तरह लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनजर्व, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी, एसबीआई, विप्रो, एचसीएल टेक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार जारी हो गया था।

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.

इस वजह से देखने को को मिली है कमी
अमेरिका, यूरोजोन और चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण वैश्विक बाजारों में निगेटिव संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार आज लाल निशान के साथ खुलकर कारोबार कर रहा था।

गिफ्ट निफ्टी से मिलना है ये संकेत

एनएसई IX पर गिफ्ट निफ्टी में 23 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 19,779 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत निगेटिव हो सकती है।

आज ये कंपनियां जारी होंगे ये नतीजे

टाइटन (Titan), इंडिगो (Indigo), अम्बुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements), मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) जैसी कंपनियां आज जून तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेंगी. इस वजह से ये स्टॉक आज चर्चा में होने जा रही है।