• Mon. Sep 29th, 2025

आदिपुरुष नहीं कर रही ज्यादा कमाई

Jun 24, 2023 ABUZAR

बीते दिनों आदिपुरुष को लेकर काफी विवाद देखा गया था। जिसके चलते मेकर्स ने फिल्म में कई बदलाव कर दिया गया था। इसमें टिकट की रकम 22 और 23 जून को घटाने का एक तोहफा फैंस को मिल गया था। लेकिन कम प्राइस के बावजूद इन दोनों दिनों में ही सबसे ज्यादा कमाई में गिरावट देखी गई है, जो कि फैंस को झटका देने वाला है। वहीं आदिपुरुष के आठवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ चुका है, जो हैरान कर देने वाला है। आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आदिपुरुष ने आठवें दिन केवल 3.25 करोड़ की कमाई की है। जबकि कुल कमाई 263.15 करोड़ हो गई है। हालांकि अगर इसी तरह आने वाले दिनों में आदिपुरुष की कमाई देखने को मिली तो भारत में फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा आसानी के साथ कर पाएगी। या नहीं ये तो देखने वाली बात है।

पहले हफ्ते की कमाई की बात करें तो पहले दिन 86.75 करोड़, दूसरे दिन 65.25 करोड़, तीसरे दिन 69.1 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवे दिन 10.7 करोड़, छठे दिन 7.25 करोड़ और सातवें दिन 4.85 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसके बाद भारत में फिल्म की कुल कमाई पहले हफ्ते में 259.9 करोड़ हो चुकी है। जबकि आदिपुरुष का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 400 करोड़ से ज्यादा का हो गया है।

बता दें 16 जून को रिलीज हुई आदिपुरुष को रामयण से प्रेरित बताया गया है। इसके चलते रिलीज से पहले से ही फिल्म की चर्चा जोरों पर थीं। लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही डायलॉग और सीन्स देख फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। जबकि मेकर्स ने 22 और 23 जून को टिकट सस्ती करने के अलावा डायलॉग्स में बदलाव भी हो गया था।